उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने आंदोलनकारी शहीदों को दी पुष्पांजलि

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस लाइन मैदान में रैतिक परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। वहीं, सीएम ने राज्य आंदोलनकारियों को बड़ी सौगात दी। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर कचहरी परिसर देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।
श्री धामी ने कहा, “हमारे राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य बना। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार अग्रसर है।”

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अभी युवावस्था में है। राज्य सरकार 2025 तक उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सीएम ने की ये घोषणाएं

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने की घोषणा। जिन आंदोलनकारियों को 3100 रुपये पेंश्न मिलती थी। उसे बढ़ाकर 4500 किया गया। वहीं, जिन्हें 5000 मिलती थी उसे बढ़ाकर 6000 किया गया है। 

  • राज्य में खेल नीति 2021 जल्द लागू होगी।
  • जनपद स्तर पर महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
  • गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था की जाएगी।
  • देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।
  • राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।
  • 48 घंटे अस्पताल में रहने वाली जच्चा को 2000 रुपये उपहार राशि दी जाएगी।
  • प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगेगी।
  • सेवा का अधिकार अधिनियम  में 190 सेवाओं को शामिल किया जाएगा।
  • राज्य को आयुष वैलनेस का हब बनाया जाएगा।
  • पर्यटक गृहों में आयुष वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button