लखनऊ: रंगदारी न मिलने पर दबंगों ने डंपर चालकों को पीटा
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रंगदारी न मिलने पर दबंगों ने डंपर चालकों की पिटाई कर दी और वाहनों में तोड़फोड़ भी की। मिट्टी लेकर जा रहे डम्पर ड्राइवर दबंगों की इस हरकत से खौफ में आ गये। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक फिरंगीखेड़ा निवासी मोहित यादव डम्पर ड्राइवर हैं।
मौजूदा वक्त में खनन साइट से मिट्टी उठाने का काम मोहित कर रहे हैं। शनिवार तड़के वह मिट्टी लेकर जा रहे थे। हुलासखेड़ा के पास नगराम निवासी मनोज यादव ने मोहित और उनके साथियों का रास्ता रोक लिया। ड्राइवर के अनुसार मनोज यादव दबंग हैं। जो पहले भी रंगदारी मांग चुका है। शनिवार सुबह सामना होने पर मनोज ने दोबारा से 20 हजार रुपये मांगे थे। मोहित ने रुपये देने में असमर्थता जताई थी।
इस बात से नाराज होकर मनोज ने साथियों की मदद से डम्पर पर पथराव कर दिया। जिससे शीशे टूट गए। हमलावरों से बचने के लिए मोहित और उनके साथी डम्पर छोड़ कर भाग निकले। इस पर दबंगों ने पीछा कर ड्राइवरों को दबोचते हुए उन्हें पीट दिया। डम्पर ड्राइवरों से हुई घटना की जानकारी मिलने पर मुंशी अशोक रावत मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने भी मनोज यादव को विरोध किया। जिस पर आरोपी ने बिना रंगदारी दिए मिट्टी खनन करने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र के मुताबिक मोहित की तहरीर पर मनोज यादव और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इसके अलावा काकोरी थाने में मनोज ने रामबाबू, ज्ञानेंद्र यादव, शशिकांत व पांच अन्य के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।