दोबारा विधायक बनने पर नंदकिशोर गुर्जर को बुके देकर वधाई देते एक संदेश ब्यूरो चीफ लायक हुसैन
गाजियाबाद। संवाददाता। लोनी विधानसभा से दोबारा विधायक बनने पर नंदकिशोर गुर्जर को उनके आवास गनौली स्थित पहुंचकर बुके देकर वधाई देते हुए गाजियाबाद से दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ लायक हुसैन, आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनहित के लिए बेहतर सोच पर आधारित कार्य प्रणाली के चलते जनता ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर इस बात को साबित कर दिया है कि अब जो सही कार्य करने के लिए आगे आने का कार्य करेगा वही सिकंदर होगा, मतलब साफ है कि जनता इस बात को भलीभांति समझ चुकी है कि उसके मन मुताबिक अगर कोई सरकार या सरकार के नुमाइंदे काम कर रहे हैं तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सबके दिलों की धड़कन बनने में प्रथम स्थान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी हैं।
इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें कि गाजियाबाद जिले की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराया है और लोनी विधानसभा में फिर एक बार अपने कुशल कार्यों को अंजाम देने वाले विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जनता ने स्वीकारा है, हालांकि अमूमन लोगों की सोच कहें या फिर यह कहें कि विवादित बयानों के लिए लोग नंदकिशोर गुर्जर को हमेशा यही कहते आए हैं कि वह पक्षपात की भावना वाली राजनीति करते आए हैं लेकिन हम इसका उदाहरण आपको देते हैं कि यह बातें सरासर गलत हैं, चूंकि अगर एक जनप्रतिनिधि जनता के प्रति वफादारी और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए आगे आए तो उस जनप्रतिनिधि का कुछ लोगों के द्वारा विरोध तो होता ही है परंतु एक कहावत है कि सांच को आंच नहीं तो अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर का अगर उनके सही कार्य करने पर कोई विरोध करता है तो यह बातें उचित नहीं बल्कि अनुचित मानी जाना चाहिए, और अगर ऐसा होता तो जनता दोबारा फिर नंदकिशोर गुर्जर को मौका नहीं देती इस बात को भलीभांति समझना बेहद जरूरी है। हालांकि मैं एक पत्रकार होने के नाते बेबाक बातों पर ही अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करता आया हूँ और हमेशा इसी तरह से सच्चाई को परोसने का कार्य करने का काम करता रहूंगा।