कप्तान मुनिराज जनसुनवाई के दौरान निष्पक्ष कार्यवाई का कर रहे काम
गाजियाबाद। कप्तान मुनिराज जी के दरबार आइए, तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई कराइए, जी हां इसी तर्ज पर गाजियाबाद के कप्तान मुनिराज जी अपने कार्यों को लगातार अंजाम दे रहे हैं, और यह सब इससे पहले गाजियाबाद में कभी नहीं देखा गया और ना ही पुलिस महकमें में इतनी सतर्कता देखी गई, लेकिन अब फरियादियों की आस जाग उठी उन्हें ऐसा प्रतीत होने लगा है कि अब उनकी सुनवाई हो जाएगी, और बात भी सही है चूंकि पहले शिकायतें धूल फांकती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होता, अब इधर फरियादी कप्तान साहब के सामने आता है और उधर कप्तान साहब उसकी निष्पक्ष जांच के लिए अधीनस्थों को तत्काल प्रभाव से उस पर अमल करने का आर्डर देते हैं तो जाहिर तौर पर फरियादियों के काम धड़ाधड़ होने ही हैं, आपको बता दें कि इस बक्त जिला गाजियाबाद में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है, और इसका श्रेय कप्तान मुनिराज जी को जाता है चूंकि जिले के माहौल को बेहतरीन बनाने के लिए कप्तान मुनिराज जी हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं कि वर्दी पर कोई दाग ना लगे, फरियादी अपनी शिकायत लेकर आते हैं तब कप्तान मुनिराज जी उनसे वार्ता कर उनकी शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को इस बात की हिदायत देते हैं कि शिकायतों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने का काम किया जाए, और ऐसा हो भी रहा है, चूंकि कप्तान मुनिराज जी अपने कर्तव्यों का पालन बखूबी करना जानते हैं।



