लखनऊ की जीत पर गंभीर ने बैंगलोर के फैंस को कराया खामोश, सचिन भी रोक नहीं पाये अपने जज़्बात
बेंगलुरु। आईपीएल 2023 का 15वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला गया। दिल की धड़कने रोक देने इस मुक़ाबले में लखनऊ की टीम ने बैंगलोर को 1 विकेट से मात दी। वहीं, इस मुकाबले कई उतार चढ़ाव देखने को मिले जिसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर भी अपने जज़्बात नहीं रोक पाये।
दरअसल, बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रन बनाने थे। टीम के सात विकेट गिर चुके थे। गेंदबाजी के लिए आरसीबी के हर्षल पटेल आए तो सामने जयदेव उनादकट और मार्क वुड थे। ऐसा लग रहा था कि तीन विकेट हाथ में रहने के कारण लखनऊ की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी।
आखिरी ओर फेंकने आए हर्षल पटेल की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर मार्क वुड क्लीन बोल्ड हो गए। तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो रन ले लिए। चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर मैच को टाई कर दिया। लखनऊ को दो गेंद पर एक रन चाहिए थे और उसके पास दो विकेट थे। हर्षल ने पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट को कप्तान फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच करा दिया।
ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन की आवश्यकता थी। अगर रन नहीं बनते या विकेट गिर जाते तो मुकाबला टाई हो जाता है। ऐसे में सुपर ओवर से मुकाबले का फैसला होता। हर्षल की गेंद को आवेश खान नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने किसी तरह एक रन पूरा कर कर लिया। लखनऊ को बाई के रूप में एक रन मिला और उसने मुकाबले को एक विकेट से अपने नाम कर लिया।
गंभीर ने बैंगलोर के फैंस को कराया खामोश
लखनऊ की टीम के जीतने पर उसके सभी खिलाड़ी डगआउट से मैदान की ओर दौड़ पड़े। आवेश खान और रवि बिश्नोई ने जमकर जश्न मनाया। इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो गंभीर के सामने कोहली पड़े। उन्होंने विराट को कुछ कहा और फिर आरसीबी के फैंस की ओर देखने लगे। उन्होंने अपने मुंह पर एक अंगुली रखकर आरसीबी के फैंस को खामोश रहने का इशारा किया। गंभीर का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्रिकेट के भगवान ने भी किया रिएक्ट
आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने बढ़िया शुरुआत दी। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने बचा हुआ काम कर दिया। टीम ने 20 ओवर्स में सिर्फ दो विकेट खोकर 213 रन बना डाले। हालांकि क्रिकेट के भगवान और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को यह भी स्कोर जीत के लिए सुरक्षित नहीं लगा। उन्होंने लखनऊ की पारी शुरू होने से पहले ही ट्वीट करके कहा, ‘विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी की ओपनिंग पार्टनरशिप ने ग्लेन मैक्सवेल एंड कंपनी को बड़े स्कोर तक जाने के लिए बेहतरीन लॉन्च पैड दिया। लेकिन इस सरफेस और ग्राउंड पर मुझे लगता है कि 210 भी सेफ नहीं होंगे।’