RCB के गेंदबाज के पास आया कॉल, मैच फिक्सिंग के बदले ऑफर की बड़ी रकम

नई दिल्ली। दुनिया भर में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 को सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल है। लेकिन बार-बार इस लीग पर फिक्सिंग का साया मंडराता रहा है। इसी कड़ी में आईपीएल 2023 में मैच फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है।

दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फोन पर टीम से जुड़ी जानकारी के बदले में मोटी रकम देने का ऑफर दिया था। सिराज ने फोन आने के बाद तुरंत एसीयू अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हालांकि सिराज से संपर्क सट्टे आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर बताया जा रहा है। उसने काफी पैसा गंवा दिया था इसलिए उसने अंदरूनी जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया और बड़ी रकम का ऑफर दिया था।

गौरतलब है कि आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर ही पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत, अकिंत चव्हाण और अजीत चंदीला को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन भी लपेटे में आए थे। वहीं, भ्रष्टाचार के मामले की वजह से ही चेन्नई और राजस्थान को दो वर्ष के लिए बैन कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button