Jaipur-कहीं आप भी किसी “मोहम्मद हाफिज” के झांसे में मत आ जाना , डॉलर के बदले रुपए चाहता था
Jaipur-ठगी की एक बेहद अनोखी और दिलचस्प खबर जयपुर से सामने आई है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शातिर को दबोचा है जो लोगों को डॉलर देने का झांसा दिया करता था. वहीं वो लोगों को डॉलर देने के बहाने साबुन की बट्टी पकड़ा देता था. बता दें कि ये काम वो इतनी सफाई से करता था कि लोगों को उन पर शक भी नहीं हो पाता था. वहीं जब लोगों को पता चलता था तब तक काफी देर हो चुकी होती है. जयपुर में पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर भारतीय रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस जांच के दौरान मालूम हुआ कि शातिर मोहम्मद हाफिज एक गैंग का सरगना है. वहीं उसके गुर्ग कचरा बीनने का काम किया करते हैं.
Jaipur-also read-World Malaria Day 2024: दिख रहे हैं मलेरिया के ये Symptoms, तो तुरंत बचें ,जानें इस साल की थीम
वे सभी कचरे में डॉलर मिलने का झांसा देकर व्यापारियों और कारोबारियों को अपने जाल में फसा लेते हैं।आरोपी 1-2 डॉलर के असली नोट की गड्डियां तैयार कर एक थैले में रखते है. इसके बाद थैला खोलकर ऊपर के नोट दिखाकर और पुलिस के आने का डर दिखाकर जल्दी से वे अपने काम को अंजाम दे देते थे. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी पश्चिम बंगाल के जोलिंगर का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अब तक पूछताछ में जुटी है, ताकि उसके बाकी साथियों का भी पता चल सके. पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह में कई और भी ठग मौजूद है, जिन्होंने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है