T-20 World Cup: नामीबिया को रौंद ऑस्ट्रेलिया को मिली Super- 8 में एंट्री
T-20 World Cup: बुधवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया ने यहां ICC T-20 World Cup में नामीबिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सुपर 8 में एंट्री कर ली है। Namibia की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 72 रनों पर सिमट गई, जवाब में Australia ने केवल 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया। एडम जाम्पा (4 ओवर 12 रन 4 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए Man Of The Match चुना गया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया Super- 8 में पहुंचने वाला दूसरा देश बन गया। इससे पहले आज नेपाल और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द होने पर दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया था। 73 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को David Warner और Travis Head ने तेज शुरुआत दिलाई ओर केवल 1.3 ओवर में 21 रन जोड़ दिये। वार्नर इसी स्कोर पर 20 रन बनाकर डेविड विसे का शिकार बने। वार्नर ने इस दौरान 8 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद हेड और कप्तान मिचेल मॉर्श ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और केवल 5.4 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला दी। हेड 17 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत 34 और मॉर्श 9 गेंदों पर 3 चौके 1 छक्के की बदौलत 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
नामीबिया 72 रनों पर सिमटी, जाम्पा ने लिए चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। नामीबिया की शुरुआत खराब रही और उसने केवल 21 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिये। यहां से कप्तान गेहार्ड इरास्मस ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 17 ओवर में केवल 72 रनों पर सिमट गई।
T-20 World Cup: also read- Munjya Box Office Collection: ‘Munjya’ मूवी ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल, कमाए 24.15 करोड़ रुपये
इरास्मस ने 36 रनों की अच्छी पारी खेली। उनके अलावा माइकल वेन लिंगेन ने 10 रन बनाए। नामीबिया के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 और पैट कमिंस और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।