Kota -Rajasthan-कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड: सुबह मां-शाम को पिता डेली करते बात, फिर भी NEET की टेंशन
फिर भी NEET की टेंशन में छात्र
Kota, Rajasthan-
कोटा में इस साल यह दसवां सुसाइड है। इस बार 12वीं के छात्र ने जान दे दी है । 17 साल के छात्र का नाम ऋषित मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है ।आज सवेरे उसके माता-पिता ने उसको फोन किया तो काफी देर तक उसने फोन नहीं उठाया ।बाद में माता-पिता ने पीजी संचालक को फोन करके बच्चे के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला उसने कमरा अंदर से बंद किया है। मौके पर दादाबाड़ी पुलिस को बुलाया गया। तब जाकर पता चला ऋषित अग्रवाल सुसाइड कर लिया ।
माता-पिता रोज करते थे बाद…फिर बेटे ने कर लिया सुसाइड
इसे भी पढ़े-NEET-UG Paper Leak Case: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार में पहली गिरफ्तारी की
दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया ऋषित अग्रवाल 12th क्लास के साथ नीट यूजी की तैयारी कर रहा था ।वह पढ़ाई में होशियार था। काफी समय से वह कोटा में ही था। माता-पिता लगभग हर रोज उससे बातचीत करते थे । मां सवेरे बात करती थी और पिता दोपहर या शाम को बेटे की खैर खबर लेते थे। सब कुछ सही था , लेकिन उसके बावजूद भी आज सवेरे ऋषित नहीं जान दे दी ।
ये भी पढ़े-Rajsthan- जेल की रंगमंच दीवार के पास जमीन में गाडकर रखे दो मोबाइल बरामद
इतना प्रेशर की नहीं रह सका जिंदा
दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कोटा में इस साल अब तक मई के महीने तक कोटा शहर 10 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं। लगभग हर दूसरे बच्चे की मौत का कारण पढ़ाई का प्रेशर है जिला प्रशासन , पुलिस, कोचिंग संचालक , माता-पिता सब लोग मिलकर प्रेशर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं ,लेकिन उसके बावजूद भी बच्चे अपनी जान दे रहे हैं। कोटा पुलिस अधीक्षक से लेकर कोटा कलेक्टर तक ने बच्चों की काउंसिलिंग करा चुके हैं। यहां तक कि आध्यात्मिक संतों का व्याख्यान भी कराया। लेकिन शिक्षानगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड करने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे।