UP NEWS- गुंडागर्दी का अड्डा बना टोल प्लाजा मुंगारी करछना
UP NEWS-आए दिन स्थानीय ग्रामीण लोगों से किया जाता है झगड़ा वसूला जाता है दबंगई से पैसा इसके पहले भी टोल प्लाजा मुंगारी करछना टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए थे। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।
ये एक दो मामले नहीं हैं। बल्कि मुंगारी टोल पर इस तरह की घटनाएं आए दिन होती है। टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी के अड्डे बन गए हैं। बाहरी युवकों को टोल प्लाजा पर तैनात किया जाता है। जैसे ही कोई बात हेाती है तो तुरंत ही वाहन चालक के साथ मारपीट की घटनाएं कर देते हैं। प्रयागराज जिले के मुंगारी करछना टोल प्लाजा पर पिछले एक साल में इस तरह की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद भी न तो पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई कर रही है और न ही घटनाओं पर लगाम लग रहा है।
UP NEWS-Dehradun: फिजिक्स वाला ने JEE-NEET उम्मीदवारों के लिए 250 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की
अपराधिक प्रवृति के युवक रहते हैं तैनात
सुत्रो के मुताबिक, टोल प्लाजा पर अपराधिक प्रवृति के युवकों को तैनात किया जाता है। जो वाहन चालाकों के साथ मारपीट करते हैं। ऐसे युवकों का कोई रिकार्ड भी नहीं रखा जाता।