UP News-आखिर किसके संरक्षण मे हो रही है रसीद के उपरान्त दो से तीन गुना की अधिक अवैध वसूली

UP News-नेवादा कौशाम्बी केन्द्र और राज्य दोनो प्लेट फार्म पर भाजपा सरकार बरकरार है फिर भी नही बन्द हो रही है ब्यापरियों से मनमाना ढंग से जबरन जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली भले ही क्यों न केन्द्र और राज्य सरकार वहां बैठे बैठे भ्रष्टाचार मुक्त होने का ढिढोरा पीटकर जनता के बीच संदेश पहुंचा रहे हों लेकिन जिले मे आम जनमानस एवं ब्यापारी खून के आंसू बहाने पर मजबूर है और उस जनमानस की आवाज को कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही है

read also-Delhi News-दिल्ली के शाहदरा में लगी भीषण आग, घर में जिंदा जले दो लोग, 4 अस्पताल में भर्ती…

चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ बाजार एवं तमाम गांव देहात मे ब्यापारियों से जिला पंचायत के नाम पर जमकर लूट मची हुई है और मनमाना ढंread ग से अवैध वसूली की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्यापारियों से रसीद के उपरान्त रसीद से दो से तीन गुना की अधिक की अवैध वसूली होती है लेकिन ब्यापरियों की आवाज को कोई भी अधिकारी संज्ञान लेकर अभी तक अवैध वसूली करने वालों पर कोई ठोंस कदम उठाकर कर्यवाही नही किया है जिससे वसूली कर्ताओं के हौसले काफी बुलंद हैं आखिर यह वसूली किसके संरक्षण मे हो रही है यह एक गंभीर जांच का विषय है और अधिकारी अभी तक उस संरक्षण दाता को चिन्हित कर निलंबित नही किया है और उस अवैध वसूली करने वाले संरक्षण के गोद मे खेलने वाले प्राईवेट गुर्गे को बाहर नही किया गया और अगर ब्यापारियों के साथ हो रही अवैध वसूली बन्द नही हुई है तो सभी ब्यापारी एकत्रित होकर धरना पर बैठने को बाध्य होंगे और इस अवैध वसूली की खबर को प्रकाशित करने पर भन्नाये दबंग प्राईवेट गुर्गे अब तो पत्रकार को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा है

Related Articles

Back to top button