Up News- मक्का में 10 हजार मौतों पर खामोश रहने वाले अब हंस क्यों रहे हैं

Up News- – प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन एक दुखद घटना घटी जिसमें मरने वालों की संख्या 40 से कम बताई जा रही है । लेकिन इस घटना के बाद एंटी हिंदू गिद्ध हर जगह सक्रिय हो चुके हैं । बीबीसी ने एक फेसबुक पोस्ट डाली थी जिसमें महाकुंभ हादसे पर खबर थी उस पर सैकड़ों लोगों ने लाफिंग इमोजी बना रखी थी । इनमें से 99 प्रतिशत लाफिंग इमोजी बनाकर हंसने वाले मुगलमान थे ।

– अजित अंजुम , रवीश कुमार जैेसे तमाम हिंदूद्रोही पत्रकार जिन्होंने अब तक महाकुंभ पर कोई रिपोर्ट नहीं की थी अचानक महाकुंभ हादसे की खबरें बनाकर योगी जी को कोसने लगे । इतना ही नहीं सीएनएन, डेली मेल, बीबीसी, वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयार्क टाइम्स ये सारे अंतर्राष्ट्रीय अखबार जो अब तक महाकुंभ पर रिपोर्ट ही नहीं कर रहे थे अचानक हादसे की कवरेज करने लगे ।

-आज मैं पूछना चाहता हूं इन सभी अखबारों और सेकुलर लिबरल जिहादियों से… ये लोग उस वक्त क्यों मौन थे जब मक्का के अंदर हीट वेव्स से जून 2024 में 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी और इनमें से ज्यादातर हज यात्री थे ।

– मैंने अपने यूटयूब चैनल पर जून 2024 में सऊदी अरब के मक्का में हुए इस हजारों मौतों पर विस्तृत कवरेज की थी । लेकिन उस वक्त मैंने इस घटना की डिटेल इकट्ठा करने के लिए दुनिया के बड़े बड़े अखबारों की रिसर्च की थी लेकिन उस वक्त उपर्युक्त सारे अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र खामोश थे । 10 हजार मौतें हो गईं लेकिन ये सारे उस घटना को कवर ही नहीं कर रहे थे । मिडिल ईस्ट के बहुत छोटे छोटे अखबारों में इन घटनाओं का वर्णन हो रहा था ।

-सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रा में हुई हीट वेव से मौतों पर सऊदी अरब की करकार ने कवर अप किया यानी छुपा लिया । सऊदी अरब सरकार ने बाद में सिर्फ 1300 मौतों की बात मानी थी । लेकिन उस वक्त अखबारों में खबरें छप रही थीं कि 1800 से 2000 लोग तो सिर्फ इजिप्ट के ही मारे गए थे ।

– इस घटना पर पाकिस्तान के बहुत सारे हज यात्रियों ने वीडियो बनाए थे और लाशें गिनकर दिखाई थीं । मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो बनाए थे । अगर आप यूट्यूब पर dileep pandey youtube channel टाइप करेंगे तो आपको मेरा चैनल मिल जाएगा जहां मैंने ये वीडियो दिखाए थे।

– सऊदी अरब में इतनी बड़ी मौतों की असल वजह सऊदी अरब की सरकार की लचर अव्यवस्था भी थी । लेकिन इस्लामी मीडिया ने इस घटना को छुपा लिया था लेकिन आज यही लोग कुंभ हादसे पर लाफिंग इमोजी बना रहे हैं । ईश्वर इनको सद्बुद्धि दे ।

Related Articles

Back to top button