IPL 2025: लखनऊ ने राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया, आवेश खान बने हीरो
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को एक दिल थाम देने वाले मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी, लेकिन आवेश खान की घातक गेंदबाजी ने लखनऊ के लिए मैच पलट दिया और उन्हें जीत दिला दी।
लखनऊ की पारी: मार्करम-बडोनी का जलवा, समद का तूफान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। टीम की शुरुआत कुछ धीमी रही, लेकिन मिडल ऑर्डर में एडेन मार्करम ने 66 रन की क्लासिक पारी और आयुष बडोनी ने 50 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली।
अंत में अब्दुल समद ने सिर्फ 14 गेंदों में 30 रन ठोककर टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। राजस्थान की ओर से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट हासिल किया।
राजस्थान की जवाबी पारी: वैभव सूर्यवंशी ने किया प्रभावित, लेकिन अंत में चूक गए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (34 रन, 20 गेंद) और यशस्वी जायसवाल (74 रन, 52 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी ने सबका ध्यान खींचा, खासकर उनकी उम्र सिर्फ 14 साल होने के कारण।
इसके बाद रियान पराग (39 रन) ने भी यशस्वी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन 17वें ओवर में खेल ने करवट ली — आवेश खान ने यशस्वी और रियान दोनों को आउट कर लखनऊ को मैच में वापसी दिला दी।
आवेश खान का घातक ओवर: आखिरी ओवर में राजस्थान की उम्मीदों को किया चकनाचूर
अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन की ज़रूरत थी। क्रीज़ पर शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे जैसे हिटर मौजूद थे, लेकिन आवेश खान ने सटीक यॉर्कर्स और धीमी गेंदों से हेटमायर को आउट किया और बाकी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
IPL 2025: ALSO READ- Jaunpur News- तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को कुलपति ने किया सम्मानित
प्लेयर ऑफ द मैच: आवेश खान
आवेश खान ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 अहम विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। शार्दुल ठाकुर और मार्करम को भी एक-एक सफलता मिली।