Asia Cup 2025: BCCI की चुप्पी पर पाकिस्तान भड़का, UAE में ट्राई सीरीज की बना रहा योजना

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर अनिश्चितता और सस्पेंस लगातार गहराता जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत को सौंपी गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चुप्पी और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी नाराज नजर आ रहा है। इसी नाराजगी के चलते PCB अब भारत को दरकिनार कर UAE में एक त्रिकोणीय श्रृंखला (ट्राई सीरीज) आयोजित करने की तैयारी में है, जिसमें अफगानिस्तान और मेजबान टीम (UAE) को शामिल किया जा सकता है।

BCCI की चुप्पी और तनावपूर्ण हालात

BCCI ने हाल ही में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। इसके बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में क्रिकेट के स्तर पर तनाव और बढ़ गया। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले, जिसमें पर्यटकों की मौत हुई, ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। इससे एशिया कप के आयोजन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

हाइब्रिड मॉडल भी उलझा

पाकिस्तान पहले ही कह चुका है कि वह भारत में खेलने नहीं आएगा। इसको देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल पर विचार किया था, जिसमें कुछ मुकाबले तटस्थ स्थानों पर कराने की योजना थी। लेकिन BCCI की ओर से अब तक कोई स्पष्ट सहमति नहीं मिली है, जिससे असमंजस और बढ़ गया है।

PCB की नई चाल: ट्राई सीरीज की योजना

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB अब UAE में अगस्त के महीने में अफगानिस्तान और UAE के साथ एक ट्राई सीरीज कराने की योजना बना रहा है। PCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर एशिया कप स्थगित या रद्द होता है, तो पाकिस्तान अफगानिस्तान के प्रस्तावित दौरे को रद्द कर इस नई श्रृंखला पर ध्यान देगा।

अधिकारी ने कहा, “अब जबकि BCCI की चुप्पी के चलते एशिया कप के सितंबर में भारत में होने की संभावना बेहद कम है, तो हम अफगानिस्तान और UAE के साथ एक ट्राई सीरीज की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” 

Asia Cup 2025: also read- SanjayKapoorDeath: करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर का निधन, 53 की उम्र में ली अंतिम सांस

PCB अध्यक्ष लेंगे अंतिम फैसला

PCB प्रमुख मोहसिन नकवी, जो वर्तमान में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, इस पूरे मामले पर जल्द ही बैठक बुला सकते हैं। यह बैठक एशिया कप 2025 के भविष्य को लेकर अहम मानी जा रही है, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जा सकता है कि टूर्नामेंट आयोजित होगा या रद्द कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button