America Accident- हरियाणा के दो दोस्तों की अमेरिका में दर्दनाक मौत — जैगुआर कार हादसे में जिंदा जले
America Accident- हरियाणा के करनाल और कैथल से ताल्लुक रखने वाले दो युवकों की अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त तेज रफ्तार जैगुआर कार में सवार थे, जो घूमने निकले थे। कार पहले बेकाबू होकर पलटी और फिर सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई और दोनों युवक जिंदा जल गए। हादसे की खबर भारतीय समयानुसार सोमवार रात को परिवारों तक पहुंची, जिसने हरियाणा के दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
वीडियो आया सामने: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ट्रक से टकराने के बाद कार आग का गोला बन गई।
फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था।
दोनों युवक बड़ी उम्मीदों के साथ ज़मीनें बेचकर अमेरिका गए थे — लेकिन वहां से लौटी सिर्फ चिता की राख। एक मृतक था इकलौता बेटा — मां-बाप के सपनों के साथ गया था विदेश, लेकिन अब तिरंगे में लिपटा लौटेगा।
America Accident –Make distilled water at home: इमरजेंसी में घर पर ही बनाएं डिस्टिल्ड वाटर, इन्वर्टर बैटरी के लिए फ्री का आसान तरीका!