एक्ट्रेस निधि शाह ने ग्लैमरस लुक में करवाया फोटोशूट, इंस्ट्राग्राम पर शेयर की तस्वीर
अनुपमा फेम एक्ट्रेस निधि शाह कोविड पॉजिटिव हो गयी है एक्ट्रेस ने अपनी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है निधि शाह ,सीरियल अनुपमा में कीजन का रोल में नजर आ रही है ।संस्कारी बहु के किरदार में नजर आने वाली निधि शाह अपनी रियल जिंदगी में काफी स्टाइलिश है
अनुपमा फेम एक्ट्रेस निधि शाह कोविड पॉजिटिव हो गयी है एक्ट्रेस ने अपनी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है।
निधि शाह ,सीरियल अनुपमा में कीजन का रोल में नजर आ रही है संस्कारी बहु के किरदार में नजर आने वाली निधि शाह अपनी रियल जिंदगी में काफी स्टाइलिश है। निधि शाह ने स्टार भारत के शो कार्तिक पूर्णिमा से अपनी पहचान बनाई है इस सीरियल में उन्होंने शनाया का रोल निभाया था और अलावा तू आशिकी सीरियल में भी नजर आ चुकी है।
निधि शाह को बीच पर जाना ज्यादा पसंद है और ये सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी छुट्टियों की और अलग अलग ऑउटफिट में ली हुई खूबसूरत फोटोज पोस्ट करती है। निधि शाह एक्टर बिक्की कौशल की फेन है इन दोनों की मुलाकात अभी कुछ दिनों पहले हुई थी जिसके बाद निधि ने फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
निधि शाह ने राम कपूर और साकिब स्लिम की फिल्म मेरे डेड की मारुती में केमियो किया है और फिर उन्होंने टीवी सीरियल जाना न दिल से दूर में नजर आयी थी जो की उनका डेब्यू सीरियल था।