Sonbhadra News: वोट चोर गद्दी छोड़ दिल्ली में होने वाली रैली के संदर्भ में हुई चर्चा
Sonbhadra News: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी सुबह सोनभद्र नगर पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने जनपद में चलाए जा रहे ऐसा यार के बारे में रॉबर्ट्सगंज नगर के बूथ संख्या 11, 12, 13 ,14, 15, 16 आदर्श विद्यालय राबर्ट्सगंज पर उपस्थित BLO से sir फॉर्म भरने को लेकर विस्तार से चर्चा की BLO को होने वाली कठिनाइयों के संदर्भ में उनसे पूछा । उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर संगठन सृजन एस आई आर तथा 14 दिसंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ दिल्ली में होने वाली रैली के संदर्भ में चर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर डटे रहे BLO की मदद करें साथ ही जिन लोगों को फार्म उपलब्ध नहीं हो सका है उनकी बात BLO से कराकर उनका फार्म भरवाने का हर संभव प्रयास करें वर्तमान की केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है कांग्रेस पार्टी किसी भी बैंध मतदाता का नाम छूटने नहीं देगी यह कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है सोनभद्र जिला कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर करमचंद बिंद ने कहा कि कार्यकर्ताओं को और दुरुस्त कर कर हमें हर स्तर पर लोकतंत्र की रक्षा करनी है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि संगठन सृजन का काम पूर्ण हो चुका है न्याय पंचायत और बूथ के कार्यकर्ता सघनता से अपने-अपने बूथों पर एस आई आर फॉर्म भर में लोगों की मदद कर रहे हैं सोनभद्र से सैकड़ो की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे ।
Sonbhadra News – मंगलपाठ, महाआरती, भजन कीर्तन के साथ उत्सव हुआ संपन्न
कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी दुद्धी विधानसभा 403 के रास पहरी बूथ पर पहुंचे और वहां पर उपस्थित और पार्टी कार्यकर्ताओं से एस आई आर फॉर्म के बारे में जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद ने किया बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर राजीव गौतम ने वर्तमान प्रदेश सचिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान पूर्व प्रदेश सचिव कमलेश ओझा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर चंदौली के प्रभारी राजीव त्रिपाठी उषा चौबे बेबी सिंह आशीष सिंह अवधेश कुमार राय, नूरुद्दीन , श्रीकांत मिश्रा, राहुल जैन, बल्लू कोल,विनोद कुमार तिवारी राजबली पांडे ज्ञानेंद्र त्रिपाठी गोपाल स्वरूप पाठक , आशुतोष कुमार दुबे,संतोष नेताम संगीता श्रीवास्तव जगदीश मिश्रा, मोहन बियार, आशीष सिंह, संजय तिवारी, दयाशंकर पांडे, अमरेश देव पांडे, उदय पांडे, स्वतंत्र साहनी, बाबूलाल पनिका, शेखर सरन, सुशील निशाद, नागेश मणि पाठक, मंजू देवी , श्रीकांत मिश्रा इंजीनियर शिवप्रसाद शैलेंद्र चतुर्वेदी व पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



