Ajit Pawar plane crash : ‘लैंडिंग मंजूरी के एक मिनट बाद क्रैश हुआ प्लेन, नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बड़ा खुलासा

Ajit Pawar plane crash : अजित पवार के जेट को लैंडिंग की मंजूरी मिलने के एक मिनट बाद बारामती एयरपोर्ट पर विमान क्रैश हो गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ATC रिपोर्ट जारी की, AAIB ने जांच शुरू की।

Ajit Pawar plane crash : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहे Learjet 45 विमान को बारामती एयरपोर्ट पर सुबह 8:43 बजे लैंडिंग की मंजूरी दी गई थी, लेकिन महज एक मिनट बाद यानी 8:44 बजे विमान में आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बयान के हवाले से बताया कि बारामती एयरपोर्ट एक “अनियंत्रित हवाई क्षेत्र” (Uncontrolled Airspace) है, जहां फ्लाइंग स्कूल द्वारा ATC का संचालन किया जाता है। विमान को विजुअल मेट्रोलॉजिकल कंडीशंस (VMC) के तहत उतरने की सलाह दी गई थी, यानी पायलट को दृश्यता के आधार पर खुद फैसला लेना था।

पायलटों ने मांगी थी जानकारी

मंत्रालय के अनुसार, पायलटों ने हवाओं और दृश्यता के बारे में जानकारी मांगी थी, जिस पर ATC ने बताया कि हवाएं शांत हैं और दृश्यता करीब 3,000 मीटर है। पहले प्रयास में पायलट को रनवे दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद गो-अराउंड किया गया।

दूसरी बार अंतिम अप्रोच के दौरान पायलट ने कुछ सेकंड बाद रनवे दिखाई देने की पुष्टि की, जिसके बाद रनवे 11 पर लैंडिंग की अनुमति दी गई। हालांकि, लैंडिंग क्लीयरेंस का रीडबैक नहीं मिला। इसके तुरंत बाद ATC ने रनवे थ्रेशहोल्ड के पास आग की लपटें देखीं और विमान रनवे के बाईं ओर क्रैश हो गया।

AAIB को सौंपी गई हादसे की जांच

इस हादसे की जांच अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंप दी गई है। AAIB प्रमुख जांच के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।

Learjet 45 विमान को दिल्ली स्थित VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित कर रही थी, जो एक नॉन-शेड्यूल्ड ऑपरेटर (NSOP) है। हादसे के बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है। DGCA रिकॉर्ड के अनुसार, विमान 2010 में निर्मित था और पायलट-इन-कमांड के पास 15,000 से अधिक उड़ान घंटे का अनुभव था।

पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान

गौरतलब है कि VSR वेंचर्स का एक अन्य Learjet 45 विमान सितंबर 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button