NCC PM Rally : ‘कैडेट्स की संख्या 20 लाख पार, युवाओं के लिए खुलेंगे वैश्विक अवसर’ – एनसीसी रैली में बोले मोदी

NCC PM Rally : एनसीसी पीएम रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कैडेट्स की संख्या 20 लाख पार हो गई है। भारत–ईयू एफटीए से युवाओं के लिए रोजगार, स्टार्टअप और वैश्विक अवसर बढ़ेंगे।

NCC PM Rally : स्थित दिल्ली कैंटोनमेंट के कैरियप्पा परेड ग्राउंड में बुधवार को आयोजित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) पीएम रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। रैली की थीम ‘राष्ट्र प्रथम, कर्तव्यनिष्ठ युवा’ रही। यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के समापन का प्रतीक थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी में बालिका कैडेट्स की बढ़ती भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों में एनसीसी कैडेट्स की संख्या 14 लाख से बढ़कर 20 लाख से अधिक हो गई है, जिसमें सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

देशभर से कैडेट्स ने लिया भाग

इस शिविर में देशभर से 2,406 कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 898 बालिका कैडेट्स शामिल रहीं। इसके अलावा भूटान, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल और मलेशिया समेत 20 से अधिक मित्र देशों से 200 से ज्यादा कैडेट्स और अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व और सेवा भावना को मजबूत करता है। उन्होंने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने, वीर सागर यात्रा, लक्षद्वीप द्वीप उत्सव और ऐतिहासिक महापुरुषों की स्मृति में आयोजित अभियानों का उल्लेख करते हुए एनसीसी की भूमिका की सराहना की।

पीएम ने एफटीए की किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने भारत–यूरोपीय संघ के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का जिक्र करते हुए कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार, स्टार्टअप, आईटी, रिसर्च और निर्यात के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यह समझौता आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को नई गति देगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज की दुनिया में युद्ध केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि कोड, क्लाउड और तकनीक के माध्यम से भी लड़ा जाता है। उन्होंने युवाओं से एआई, डिफेंस स्टार्टअप और डिजिटल इनोवेशन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button