Deprecated: YoastSEO_Vendor\Symfony\Component\DependencyInjection\Container::__construct(): Implicitly marking parameter $parameterBag as nullable is deprecated, the explicit nullable type must be used instead in /home/eksandesh/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/vendor_prefixed/symfony/dependency-injection/Container.php on line 60
दीया मिर्जा ने अपनी शादी में इन रस्मों को कर दिया था खारिज
Trending

दीया मिर्जा ने अपनी शादी में इन रस्मों को कर दिया था खारिज, महिला पंडित से कराई थी विवाह

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है। दीया मिर्जा की ये शादी लगातार कई वजहों से खबरों में बनी हुई है। पहले तो दिया की इस शादी में रस्‍में पढ़ने वाली महिला पंडित की तस्‍वीर सुर्खियों में थी, और अब दिया मिर्जा ने खुद बताया है कि उन्‍होंने अपनी शादी में कई रस्‍में भी नहीं की हैं। खासकर इस शादी में ‘कन्‍यादान’ और ‘विदाई’ जैसी रस्में नहीं करीं गयीं है।

दीया मिर्जा ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में अपनी शादी की रस्‍मों और इसकी इकोफ्रेंडली तैयारियों को लेकर कई बातें बताई हैं। दिया ने अपने इस्‍टाग्राम पोस्‍ट में बताया कि कैसे उन्‍होंने अपनी शादी में कन्‍यादान और विदाई जैसी रस्मों को नहीं किया है क्‍योंकि ‘बदलाव हमारे चुनावों से ही शुरू होता है।’ दीया ने अपने इस इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में बताया, ‘वह गार्डन जहां मैंने पिछले 19 सालों से अपनी जिंदगी की हर सुबह बिताई है, वह हमारी इस पवित्र शादी के लिए सबसे बेहतरीन जगह थी।’

उन्‍होंने आगे लिखा, हमें खुशी है कि हम एक ऐसा समारोह मना पाए जहां बिल्कुल भी प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल नहीं हुआ है और जो भी सजावट की गई है वह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है। सबसे अच्‍छी बात थी कि हमारी पूरी वैदिक सेरेमनी एक महिला पंडित द्वारा पूरी कराई गई। मैंने अपनी बचपन की दोस्‍त अनन्‍या की शादी से पहले कभी भी महिला पंडित को शादी कराते हुए नहीं देखा था। दीया मिर्जा और वैभव रेखी दोनों की ही ये दूसरी शादी है। दीया इससे पहले निर्देशक साहिल सांगा के साथ 5 साल शादीशुदा जिंदगी बिता चुकी है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया। वहीं वैभव की पहली शादी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी से हुई थी। वैभव की एक बेटी भी है।

दीया मिर्जा ने अपनी शादी की कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.. इस फोटो में दीया और वैभव विवाह मंडप में बैठे दिख रहे और महिला पंडित मंत्र पढ़ शादी के रस्म अदायगी करवाती दिख रही हैं। फोटो में महिला पंडित दीया और वैभव से हवन कुंड में आहुति दिलवा रही हैं। इस दौरान अदिति राव पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. अदिति राव हैदरी का अंदाज हर तरफ छाया रहा।

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है। जिससे पता चलता है कि दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में दूल्हे के जूते भी उन्होंने ही चोरी किए थे। अदिति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह फोटो शेयर की है। जिसमें वह हाथ में वैभव रेखी के जूते पकड़े नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए अदिति ने लिखा- ‘हमेशा आपके पीछे खड़ी हूं फादर।’ शादी के बाद दीया मिर्जा और वैभव रेखी साथ में बाहर आए और फोटोज के लिए पोज भी दिए। इसके बाद दीया मिर्जा ने फोटोग्राफर्स और वेडिंग वेन्यू के बाहर खड़े लोगों में मिठाई भी बांटी. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

Related Articles

Back to top button