Kashi News: मंदिर तोड़ने का ‘सफेद झूठ’ फैला रही कांग्रेस, CM योगी बोले – AI जेनरेटेड वीडियो से भ्रम फैलाया जा रहा :

Kashi News: मंदिर तोड़ने के आरोपों पर CM योगी का पलटवार, बोले- कांग्रेस AI जेनरेटेड वीडियो से फैला रही सफेद झूठ। मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास बिना धार्मिक छेड़छाड़ होगा।

Kashi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी में मंदिरों और मणिकर्णिका घाट को तोड़े जाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद प्रेसवार्ता में सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर AI जेनरेटेड वीडियो दिखाकर सफेद झूठ फैला रही है, ताकि काशी के विकास कार्यों को बदनाम किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के समय भी इसी तरह की साजिशें रची गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि मूर्ति निर्माण की वर्कशॉप से टूटे हुए अवशेष लाकर सोशल मीडिया पर यह झूठ फैलाया गया कि मंदिर तोड़े जा रहे हैं। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि काशी में पिछले 11 वर्षों में हुए विकास कार्यों का उद्देश्य विरासत को नष्ट करना नहीं, बल्कि उसका संरक्षण और पुनरुद्धार है।

मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास पर स्थिति साफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना में पौराणिक महत्व और धार्मिक परंपराओं से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखते हुए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम अक्सर ‘मेरी काशी’ कहते हैं और उनकी सोच रही है कि काशी की पुरानी आत्मा को संरक्षित रखते हुए उसे नए स्वरूप में विश्व के सामने लाया जाए। इसी दृष्टि से सभी विकास परियोजनाएं तैयार की गई हैं।

श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या

मुख्यमंत्री ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने से पहले प्रतिदिन 5 से 25 हजार श्रद्धालु आते थे, जबकि अब यह संख्या औसतन 1.25 से 1.5 लाख तक पहुंच चुकी है। विशेष अवसरों पर 6 से 10 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने दावा किया कि काशी ने अब तक देश की जीडीपी में लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यदि कांग्रेस को विरासत की चिंता होती, तो 100 साल पहले चोरी गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को वापस लाने का प्रयास वह करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की और भारत की आस्था व विरासत का अपमान किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को विकास विरोधी मानसिकता करार दिया।

Related Articles

Back to top button