सीतापुर: पुत्र ने पिता को गोलीमार कर किया घायल, जानें पुलिस ने क्या कहा?
सीतापुर। घर के बंटवारे के विवाद में एक पुत्र ने पिता को गोली मार दी। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है। हमले में जख्मी ग्रामीण को सीएचसी रेउसा से सिधौली रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली नहीं मारी गई है। पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रेउसा थाना क्षेत्र के किशोरगंज व जटपुरवा गांव की सीमा पर निवास कर रहे राजेश कुमार व उसके पुत्र मोहित कुमार के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर बेटे ने पिता पर फायर कर दिया। राजेश मिश्रा जख्मी हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण दौड़कर एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष महेश चंद्र पांडे मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया।
जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष महेश चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी पुत्र मोहित को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है। चिकित्सकों द्वारा बताया गया है कि किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। गोला दागने जैसी घटना सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि पुत्र को फंसाने के लिए पिता द्वारा नाटकीय खेल खेला गया है।