कानपुर: नर्सिंग की छात्रा का युवक ने बनाया अश्लील वीडियो, केस दर्ज
कानपुर। स्वरूप नगर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा को पिछले कई महीनों से युवक परेशान कर रहा है। आरोप है कि उसने छात्रा का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया, जिसे उसने साथी छात्राओं और शिक्षकों को भेजा है। वहीं मामला में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सोनभद्र निवासी छात्रा ने तहरीर में बताया कि वह स्वरूप नगर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वाराणसी सारनाथ निवासी शिवम नाम का युवक इंटर में उसके साथ पढ़ता था। इस दौरान उससे दोस्ती हो गई तो उसने नंबर ले लिया, जिसका फायदा उठाकर घर आने जाने लगा।
इस दौरान बात न करने पर अश्लील फोटो और वीडियो 16 नवंबर को उसकी दोस्तों और शिक्षकों के ग्रुप में डाल दिया। उसने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।