यूक्रेन से भारत लौटे बिहारवासियों को अपने खर्च पर घर तक पहुंचाएगी सरकार : मुख्यमंत्री नीतीश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार की मदद से यूक्रेन से भारत आए सभी बिहारवासियों को सरकार घर तक पहुंचाएगी। इसके लिए पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी। नीतीश ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो भी आना चाहता है उसे अपनों तक पहुंचाया जाए। नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि भारतवासियों को वापस लाया जाएगा। कई छात्र लौट भी चुके हैं। रविवार को सीएम नीतीश समाज सुधार अभियान के तहत पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नीतीश ने बिहार में शराबबंदी के फैसले और इससे जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। बता दें कि रविवार को बड़ी संख्या में छात्र पटना लौटे हैं। यूक्रेन से मुंबई और दिल्ली लाए जाने के बाद उन्हें दो फ्लाइटों से राजधानी लाया गया। इस दौरान पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और डीएम चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि जो भी छात्र यूक्रेन में हैं उन्हें केंद्र सरकार प्राथमिकता से भारत ला रही है। देश लौटने के बाद राज्य सरकार अपने खर्चे पर छात्रों को घर तक पहुंचाएगी। शाम को चार बजे गो एयर की एक और फ्लाइट दिल्ली से आ रही है। यह बिहार में रहने वाले 11 छात्रों को पटना लाएगी। यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके साथ ही दो ई-मेल आइडी भी जारी की है। यूक्रेन में फंसे बिहारी विद्यार्थियों के बारे में सूचना दी जा सकती है। आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख में कार्यरत राज्य आपातकालीन केंद्र के नंबर हैं : 0612-2294204 और 0612-1070 (टोल फ्री)। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल नंबर (91 7070290170) भी सूचना के लिए जारी किया गया है। ई-मेल आइडी है : seoc-dmd@bihar.gov.in (एसईओसी-डीएमडी एट बिहार. जीओवी. इन)। दिल्ली स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कार्यालय ने भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसका नंबर है : 91 7217788114 और ई-मेल आइडी है : rescm.bi@nic.in