थाईलैंड के नाइट क्लब में आग लगने से 13 लोगों की मौत
बैंकॉक। थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में एक नाइट क्लब में शुक्रवार तड़के आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।
सवांग रोजाना थम्मासथान फाउंडेशन के बचावकर्मी विसारुत पेटचरत ने बताया कि स्थानीय समयानुसार करीब 01.00 बजे नाइट क्लब में आग लग गयी। घटना में चार महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने 18 घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। आग लगने के कारणों के कारणों का पता लगाया जा रहा है।