SCO शिखर सम्मेलन से अलग मोदी और पुतिन करेंगे मुलाकात: क्रेमलिन

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) इस सप्ताह उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (Shanghai Cooperation Organization summit) से इतर मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान वह रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति तथा संयुक्त राष्ट्र और जी-20 के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बात की जानकारी क्रेमलिन की ओर से दी गई है. पुतिन और मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15-16 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 22वीं राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे.
रूसी आधिकारिक समाचार एजेंसी टीएएसएस के अनुसार राष्ट्रपति के सहायक अधिकारी यूरी उशाकोव ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय एजेंडा पर भी मोदी के साथ बातचीत होगी तथा दोनों पक्ष रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और बड़े बहुपक्षीय संगठनों जैसे कि संयुक्त राष्ट्र, जी-20 और एससीओ के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.’ उशाकोव ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ‘यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष होगा और 2023 में वह एससीओ का नेतृत्व करेगा तथा जी-20 समूह का भी अध्यक्ष होगा.’
हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने अभी तक मोदी और पुतिन (Modi and Putin) के बीच बैठक की पुष्टि नहीं की है. मंत्रालय ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की घोषणा करते हुए कहा था कि वह एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर कुछ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं. दोनों नेताओं ने एक जुलाई को फोन पर बात की थी और राष्ट्रपति पुतिन के दिसंबर 2021 दौरे के दौरान लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा की थी. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 24 फरवरी को मोदी और पुतिन के बीच बातचीत हुई थी.

Related Articles

Back to top button