थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 31 लोगों की मौत
बैंकाक: एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 31लोग मारे गए. बताया जा रहा है कि थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है, जिसमें 31 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह फायरिंग देश के पूर्वोत्तर प्रांत में की गई है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है. घटना से कोहराम मच गया है और इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी पुलिस स्पोक्सपर्सन आर्कोन क्रैटोंग ने बताया कि इस गोलीबारी में कम से कम बीस लोगों की मौत हो चुकी है. इस मास शूटिंग के संबंध में अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड सेंटर में गुरुवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है हमलावर बैंकॉक लाइसेंस प्लेट के साथ एक सफेद पिकअपर भाग गया था. गाड़ी का नंबर 6499 बताया जा रहा है.
पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर किसी ने इस नंबर की अगर किसी ने इस नंबर की पिकअप गाड़ी देखी है तो 192 पर कॉल करके जानकारी दे.