उन्नाव :अभिवावकों को मिला रहत ,कॉलेज ने माफ किया छात्रों का शुल्क


विकासखंड सुमेरपुर के अंतर्गत स्थित गिरजा शंकर सरला देवी पब्लिक इंटर कॉलेज बिहार के प्रबंधक योगेश गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मेरे विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के कुल 1300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिनका विद्यालय प्रबंध तंत्र विगत अप्रैल माह 2020 से जब तक कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। सभी छात्रों का पूरा शिक्षण शुल्क माफ करने की घोषणा करता है।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के कुल छात्र 650 हैं , जिनका पूरा शिक्षण शुल्क अप्रैल से जून 2020 तक पहले ही माफ किया जा चुका है। प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रेरणा हमें सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के संस्थापक/ अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल से मिली। जिनके अनुरोध पर इस कोरोना महामारी के समय अपने विद्यालय के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखकर पूर्ण शुल्क माफी का निर्णय लिया।

विद्यालय प्रबंधक द्वारा लिए गए इस निर्णय से सैकड़ों अभिभावकों को राहत मिली है। क्योंकि इस करोना काल में लगभग सभी का व्यवसाय और आय के स्रोत पूर्ण रुप से बंद थे। इसीलिए अभिभावकों पर आर्थिक दबाव न पड़े। और छात्रों की शिक्षा पर भी फर्क न पड़ने पाए। इसलिए छात्र हित में यह फैसला लिया गया। इनके इस निर्णय की जानकारी होने पर क्षेत्रवासियों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर रही। और सभी ने इनके इस नेक निर्णय  के लिए हृदय से आभार जताया।

Related Articles

Back to top button