बिहार के नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर, 5 की मौत
नवादाः बिहार के नवादा से जहर खाने से मौत पांच लोगों की मौत हो गई. एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया था. जहर खाने से पांच लोगों की मौत (Five people died after consuming poison in Nawada) हो चुकी है. वहीं एक युवती गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. रिश्तेदार और स्थानीय लोग बता रहे हैं कि परिवार कर्ज में डूबा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि कर्ज वसूली की प्रताड़ना से तंग आकर पूरे परिवार ने ऐसा कदम उठाया है. यह घटना शहर के आदर्शनगर मोहल्ले की है.
कर्ज चुकाने को लेकर बनाया जा रहा था दबावः नवादा जिले के आदर्श सोसाइटी के पास जाकर किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के 6 सदस्यों ने जहर खा लिया है. इससे 5 लोगों की मौत हो गई और एक का जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रजौली का रहना वाला केदारनाथ गुप्ता नवादा शहर के न्यू एरिया में किराए के मकान में रहता था और यहीं पर कारोबार करता था. उसने किसी से कर्ज लिया था, जिसको चुकाने का उस पर दबाव था. शायद इसी वजह से परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने किराए के मकान में जहर ना खाकर नवादा शहर से दूर आदर्श सिटी के पास मजार के पास जाकर जहर खाया.