G20: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात

बाली: यहां आज 17वें वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई. इसमें वैश्विक नेता समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. जारी सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से अनौपचारिक मुलाकात की. शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व को जी-20 से अधिक अपेक्षाएं हैं और समूह की प्रासंगिकता बढ़ गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए वैश्विक स्तर पर चुनौतीपूर्ण वातावरण के बीच संयुक्त राष्ट्र की भूमिका के बारे में कहा कि उसके जैसी ‘बहुपक्षीय संस्थाएं वैश्विक चुनौतियों से निपटने में असफल रही हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करने में संकोच नहीं करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय संस्थान वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में असफल रहे हैं.’

Related Articles

Back to top button