स्पेन मास्टर्स फाइनल में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने जीता रजत पदक

मैड्रिड। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में रविवार को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया। तुनजुंग ने मात्र 29 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में सिंधु को 21-8, 21-8 से मात दी। सिंधु ने इससे पहले आमने-सामने के सातों मुकाबलों में तुनजुंग को मात दी थी, लेकिन उनके पास विश्व की नंबर 12 शटलर के सवालों का कोई जवाब नहीं था।

सेमीफाइनल में टॉप सीड कैरोलीना मरीन को हराने वाली तुनजुंग ने मुकाबले की सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले गेम में ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद सिंधु ने पहला पॉइंट स्कोर किया, हालांकि तुनजुंग ने 11-7 की बढ़त के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे गेम में तुनजुंग ने अधिक आक्रामकता दिखाई और ब्रेक तक 11-3 की विशाल बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद सिंधु ने कुछ मौकों पर बेहतर खेल दिखाया लेकिन इंडोनेशियाई शटलर ने 20-8 पर मैच पॉइंट को जीत में बदलकर स्वर्ण अपने नाम कर लिया।

स्पेन मास्टर्स इस साल के अन्य आयोजनों की तुलना में सिंधु के लिये बेहतर टूर्नामेंट था। उन्होंने 2023 में इससे पहले सिर्फ एक बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी, जबकि इंडिया ओपन सहित तीन आयोजनों में उन्हें पहले चरण में ही बाहर होना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button