अफगानिस्तान : तालिबान बलों ने मार गिराए आईएस के छह आतंकी
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान बलों आईएस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात (सोमवार) बाल्ख प्रांत में तालिबान बलों के छापे में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट के छह आतंकियों को मार गिराया। तालिबान प्रवक्ता की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि आईएस की क्षेत्रीय शाखा- ‘इस्लामिक स्टेट इन खुरासन प्रोविंस’, अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के समय से तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहा है। इस्लामिक स्टेट ने तालिबान बलों तथा अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया है। बाल्ख के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि सोमवार रात को अभियान के दौरान नाहरी जिले में आईएस के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया और इस आतंकवादी संगठन के छह सदस्य मारे गये।