अरुणाचल में जगहों का नाम बदलने पर भड़का अमेरिका, बोला- हम चीन के फैसले का करते हैं विरोध
नई दिल्ली। चीन द्वारा भारत के अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले जाने पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस मामले में चीन की कड़ी आलोचना करते हुए मंगलवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि यूएस भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने के चीन की कोशिशों का विरोध करता है। ये एक तरह से चीन का भारतीय क्षेत्र पर अपना दावा पेश करने का एक तरीका है।
पियरे ने आगे कहा कि ये कुछ ऐसी चीजें है, जिस पर अमेरिका हमेशा से खड़ा रहा है। हम अरुणाचल प्रदेश के इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा कोशिशों का कड़ा विरोध करते हैं। अमेरिका का यह बयान चीन के विवादित कदम को लेकर आया है जिसमें चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से भारत के अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नामों को बदले जाने पर आया है। इन जगहों के नाम चीनी अक्षरों, तिब्बती पिनयिन भाषाओं में बदल दिए गए हैं।
चीन के मंत्रालय ने रविवार (2 अप्रैल) को 11 स्थानों के नामों की घोषणा की। दो आवासीय क्षेत्रों, पांच पर्वत चोटियों, दो नदियों और दो अन्य क्षेत्रों सहित सटीक सबऑर्डिनेट भी दिए। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिश को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत की ओर से कहा गया कि हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है और हमेशा रहेगा।