पाकिस्तान : कोहिस्तान में चीनी अभियंताओं के शिविरों में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मंगलवार तड़के निचले कोहिस्तान के बरसीन इलाके में दासू पनबिजली परियोजना के गोदामों और चीनी अभियंताओं और कर्मचारियों के आवासीय शिविरों में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार पनबिजली बांध के निर्माण का प्रबंधन करने वाली एक चीनी कंपनी के आवासीय शिविरों में भीषण आग लग गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, चीनी अभियंताओं और कर्मचारियों को पास के सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में पांच घंटे का वक्त लगा।

आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। ऊपरी कोहिस्तान में रेस्क्यू 1122 के जिला आपातकालीन अधिकारी खालिक दाद ने बताया, “ आग की लपटों ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और शिविरों और गोदामों को खाक कर दिया।” दासू बांध के महाप्रबंधक अनवार-उल-हक ने कहा, “हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह तीन दिनों में पूरी हो जाएगी।”

Related Articles

Back to top button