कंगाल पाकिस्तान को मिला इस मुस्लिम देश का साथ!

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए एक बार फिर सऊदी अरब आगे आया है। पाकिस्तान को सऊदी अरब से अतिरिक्त दो अरब डॉलर के वित्तपोषण की मंजूरी मिल गई है जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से बेहद जरूरी राहत पैकेज मिलने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तानी समाचारपत्र ‘द न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को सऊदी अरब से अतिरिक्त दो अरब डॉलर के वित्तपोषण की मंजूरी के संबंध में सार्वजनिक घोषणा करने वाला है। यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आगामी सऊदी अरब यात्रा के दौरान हो सकती है। पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत ने हाल ही में संकेत दिए हैं।

गौरतलब है कि आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने शर्त रखी है कि सात अरब डॉलर के राहत पैकेज की बहाली के लिए उसको अन्य देशों से तीन अरब डॉलर की राशि जमा के तौर पर सुरक्षित रखनी होगी। वहीं, अब पाकिस्तान को राहत पैकेज पर आईएमएफ के साथ एक कार्मिक-स्तरीय समझौते की ओर बढ़ने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से अतिरिक्त एक अरब डालर की जमा राशि पर सत्यापन लेने इंतजार है।

Related Articles

Back to top button