Trending

नीतीश सरकार ने किया मंत्रीमंडल का विस्तार, शाहनवाज समेत 17 मंत्रियों ने ली शपथ

पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। इस दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन समेत 17 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैयद शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शहनवाज हुसैन ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।

इन दोनों नेताओं के बाद मदन सहनी (जदयू), प्रमोद कुमार (भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), लेसी सिंह (जदयू), सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह बबलू (दोनों भाजपा), सुभाष सिंह (जदयू), नितिन नवीन (भाजपा), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय), सुनील कुमार (जदयू), नारायण प्रसाद (भाजपा), जयंत राज (जदयू), आलोक रंजन (भाजपा), मो. जमा खान (जदयू), जनक राम (भाजपा) ने मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। संजय झा और आलोक रंजन ने मैथिली में शपथ ली ।

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ख्याल रखा गया है। जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो हर क्षेत्र और हर इलाक़े के प्रतिनिधित्व का ख़्याल रखा जाता है। ब्रोडर ढंग से हर इलाक़े के लोग हों। मंत्रिमंडल में पांच पद अभी भी खाली रहने पर कहा कि कुछ खाली रखा जाता है। वहीं बीजेपी में नाराजगी पर कहा कि उन्हें पता नहीं।

Related Articles

Back to top button