Viral couple video:-सोशल मीडिया पर एक कपल वीडियो आया सामने..

Viral couple video:-इस वीडियो में कपल चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है. लड़का बाइक चला रहा है जबकि लड़की आगे बैठी हुई है. वो फिल्मी अंदाज में बाइक की टंकी पर बैठकर लड़के को गले लगाए हुए है।

बगल से गुजर रहे किसी कार सवार ने कपल की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो हापुड़ नेशनल हाईवे NH-9 का है. जहां थाना सिंभावली क्षेत्र में एक लड़का और लड़की रेज रफ्तार बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लड़का बाइक दौड़ा रहा है और आगे बैठी लड़की उसे गले लगाए हुए है. हालांकि, वीडियो कब का है इस बारे में जानकारी मिलना बाकी है.

Related Articles

Back to top button