बागपत- ट्रक के टक्कर मारने से हुई एक महिला और दो बच्चों की मौत, तीन लोग घायल
बागपत- Uttar Pradesh के बागपत जिले में गुरुवार की देर रात एक सड़क हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मृत्यु हो गयी। तीनों सदस्य एक ही परिवार के थे। जिला अस्पताल में हादसे में तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें गंभीर हालत में दो लोगों को मेरठ अस्तपाल में रेफर कर दिया गया है।
खामपुर लुहारी गांव के रहने वाला राजा अपने परिवार के साथ निरौजपुर गुर्जर के एक ईट भट्टे पर पथाई का कार्य करता है। जिसके लिए राजा ने पास ही के गांव निवाड़ा में एक मकान किराए पर लिया हुआ है। जहां उसकी बहन शालू का परिवार भी साथ रहता है। दोनों के परिवार ईट पथाई का काम करते हैं।
बागपत- also read-Banaras- नये भारत की नयी तस्वीर, भाजपा सरकार ने बदली तकदीर : अश्वनी त्यागी
जानकारी के अनुसार राजा को गुरुवार को उल्टी दस्त हो रहे थे, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी थी। राजा की यह हालत देखकर परिवार काफी घबरा गया। परिवार के लोग राजा को जुगाड़ गाड़ी में बैठाकर सिसाना में चिकित्सक के यहां लेकर जा रहे थे। सिसाना गांव के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर बड़ौत की और से आ रहे एक ट्रक ने जुगाड़ में ठोकर मार दी। जिसमें जुगाड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ट्रक चालकर ट्रक को लेकर भाग गया , लेकिन उसको राष्ट्रवंदना चौक पर पकड़ लिया गया। इस ठोकर से जुगाड़ में बैठे सभी लोग घायल हो गये, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर हुए इस हादसे में परिवार की एक महिला स्वाति, राजा की बेटी रिया, भांजी जाहनवी समेत तीन की मौत हो गयी। जबकि राजा व उसका बेटा विराज, बहन शालू गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।