West Bengal- कोलकाता में फिर सक्रिय हेलमेट गैंग, प्रोडक्शन हाउस से नकदी से भरा बैग लूटा
West Bengal- महानगर में एक बार फिर हेलमेट गैंग का आतंक देखने को मिला। ताजा घटना में मंगलवार रात पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एक प्रोडक्शन हाउस में घुसकर दो बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। इस लूट की घटना के पीछे जबरन वसूली का शक भी जताया जा रहा है।
बुधवार सुबह पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब पार्क स्ट्रीट से सटे रफीक किदवई रोड स्थित प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में अचानक दो लोग घुसे। उनके चेहरे हेलमेट से ढके हुए थे। आरोप है कि वे सीधे एक कमरे में गए और वहां रखा नकदी से भरा बैग उठाकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक आरोपित भागते हुए पार्क स्ट्रीट की ओर गया, जबकि दूसरा न्यू मार्केट की ओर भागा। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।
प्रोडक्शन हाउस ने इस संबंध में पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, लूटे गए पैसों की सटीक राशि को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। कुछ सूत्रों के अनुसार, बैग में तीन लाख रुपये थे, जबकि कुछ का दावा है कि उसमें सात लाख रुपये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे लूट के अलावा जबरन वसूली का मामला भी मानकर जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कोलकाता में हेलमेट गैंग की सक्रियता बढ़ी है। इससे पहले पार्क सर्कस और राजा बाजार इलाके में भी बाइक सवार बदमाशों द्वारा नकदी भरे बैग लूटने की घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार एक बड़े स्टोर की नकदी लूटी गई थी, जबकि दूसरी घटना में एक बकरी व्यापारी को निशाना बनाया गया था। अब इस प्रोडक्शन हाउस में हुई लूट से पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।