UP में एक बार फिर NIA ने कसा PFI पर शिकंजा, हिरासत में 27 संदिग्ध
लखनऊ: देश भर में 23 सितंबर को हुई छापेमारी में गिरफ्तार PFI के सदस्यों से पूछताछ के बाद मंगलवार को एक बार फिर से NIA ने यूपी के 4 शहरों में छापेमारी की है, जिसमें 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस व NIA की पूछताछ में गिरफ्तार PFI सदस्यों ने भारत के खिलाफ रची जा रही साजिश का खुलासा करते हुए अपने साथियों के नाम उगले थे.
गौरतलब है कि मंगलवार ने NIA ने देश के 8 राज्यों में छापेमारी की है. उत्तर प्रदेश में NIA ने मेरठ, लखनऊ, बुलंदशहर व गाजियाबाद शामिल है. छापेमारी के बाद NIA ने कुल 27 लोगों को हिरासत मे लिया है. ये सभी 23 सितंबर को गिरफ्तार हुए पीएफआई के सदस्यों के निशानदेही पर हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, 24 सितंबर को यूपी एटीएस ने जिन 4 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनमें मुफ्ती शहजाद ने पूछताछ में कई खुलासे किए थे. उसने एटीएस को अपने अन्य साथियों के भी नाम उगले थे. यह जानकारी यूपी एटीएस ने NIA से साझा की, जिसके बाद सोमवार देर रात फिर से यूपी के मेरठ, बुलंदशहर,गाजियाबाद व लखनऊ में NIA की छापेमारी हुई, जहां 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
PFI को लेकर UP ATS और UP STF के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत सीतापुर जिले में भी छापेमारी हुई. जहां जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के असोढर गांव से मुकीद व रामपुरकलां के तेंदुआ बहोरी से अनीस नाम के संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर एटीएस की टीम ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पीएफआई के सदस्यों की तलाश में एटीएस की टीम ने मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट और सरूरपुर इलाके में छापेमारी की. गौरतलब है कि देर रात भी एटीएस की टीम ने मेरठ से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. वहीं, बुलंदशहर में पीएफआई के अलग-अलग ठिकानों पर लखनऊ ATS की टीम ने छापेमारी करते हुए 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया.
दरअसल, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में एटीएस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बार एटीएस के साथ-साथ ईडी भी ज्वाइंट ऑपरेशन में शामिल है. हालांकि स्थानीय पुलिस को इस पूरे ऑपरेशन से अलग रखा गया है. मेरठ के सघन आबादी वाले क्षेत्र लिसाड़ी गेट और सरूरपुर इलाके में सफाई के मॉड्यूल एक्टिव होने की सूचना मिली थी, जिस पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए देर रात छापे मारे. वहीं, आज सुबह भी कई जगहों पर रेड की सूचना है. इस दौरान एटीएस की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनके पास से कुछ भड़काऊ साहित्य बरामद हुए हैं. इस बार एटीएस की छापेमारी में पीएफआई सदस्यों पर विशेष निगाहें हैं.
गौरतलब है कि देश के 8 राज्यों में आज भी PFI ने छापेमारी करते हुए कई संदिग्धोंं को हिरासत में लिया है. वहीं, पश्चिम यूपी के मेरठ में एटीएस मॉनिटरिंग में जुटी है. माना जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मेरठ में स्लीपर सेल्स PFI ने एक्टिव कर रखे हैं. इन्हीं की तलाश में पहले 22 और 23 सितंबर और आज 27 सितंबर को बड़ी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बीते 23 सितंबर को कार्रवाई के दौरान शामली, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनके नाम मोहम्मद शादाब, मुफ्ती शहजाद, मौलाना साजिद, मौलाना इस्लाम कासमी है. इन्हें मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र से जेल भेज दिया गया. इनके पास से भड़काऊ साहित्य पेनड्राइव और कुछ ऐसी चीजें बरामद हुई थी जो देश विरोधी गतिविधियों की तरफ इशारा करती हैं.