Up News- शिक्षकों के लिए एकीकृत द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
30 जून से 5 जुलाई तक प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों हेतु एकीकृत द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का डायट में हुआ आयोजन
Up News- कौशांबी डायट कौशांबी में उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य सुश्री निधि शुक्ला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30 जून से 5 जुलाई 2025 तक प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों हेतु एकीकृत द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण मॉड्यूल आधारित था, जिसमें शिक्षकों को समकालीन शैक्षिक विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण के प्रमुख विषय में जीवन कौशल एवं कक्षा-कक्ष प्रबंधन,संस्कृत एवं उर्दू भाषा शिक्षण,निपुण भारत अभियान स्वास्थ्य एवं खेल शिक्षा,सुरक्षा एवं संरक्षा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों का उन्मुखीकरण,गणित एवं समावेशी शिक्षण, नेतृत्व क्षमता एवं सामुदायिक सहभागिता,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,कला-संगीत एवं अनुभवात्मक शिक्षण,पुस्तकालय प्रयोग,अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा शिक्षण,पर्यावरण शिक्षा,पाठ योजना निर्माण,नवाचारी शिक्षण विधियाँ आईसीटी का प्रयोग,नैतिक शिक्षा एवं मूल्य बोध प्रशिक्षण संचालन में सम्मिलित विशेषज्ञ:डॉ. संदीप तिवारी धीरज कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र सुरेश चंद्र मिश्र कौशलेन्द्र मिश्र शबीह मुस्तफा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. देवेश सिंह यादव, डॉ. प्रमोद कुमार सेठ, डॉ. नरेंद्र कुमार राजेन्द्र भारतीय सहित अनेक विषय विशेषज्ञों ने सत्रों का संचालन किया।
प्राचार्य सुश्री निधि शुक्ला ने समापन सत्र में कहा अधिगम एक जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है। अनुशासन और शिक्षण योजना के साथ एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण को अपनाकर शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाया जा सकता है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार कुशवाहा ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं। बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेल के माध्यम से अधिगम को सरल और प्रभावी बनाया जा सकता है।प्रशिक्षण के संयोजक डॉ. देवेंद्र मिश्र एवं धीरज कुमार नोडल प्रवक्ता रहे।समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण में समस्त सन्दर्भदाता एवं प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।