गुरुवार सुबह मिले 88 नए मामले, सख्ती से नियम पालने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां गुरुवार की सुबह कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.

बुधवार को 24 घंटे में 90 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. जिसमें 199 नए कोरोना केस पाए गए. जिसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ,मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 244 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसद पर आ गई. अब संक्रमण दर 2 फीसद हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.

अब तक 359 ओमीक्रोन के मरीज
17 दिसंबर को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले। अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान 1 लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब फिर से 1641 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.

मास्क और ट्रिपल टी पर जोर
मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम को पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है.

स्कूली बच्चे संक्रमित होने से बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता
स्कूल के बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले में लगतार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी लखनऊ में पिछले 2 दिनों में 3 स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए जिसमें जीडी गोयना, कैथेड्रल और द मिलेनियम स्कूल के बच्चे शामिल हैं. वहीं, लगातार बच्चें संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल दो दिनों के लिए जीडी गोयना स्कूल बंद है.

बच्चों में संक्रमण दर पहुंची 8.2
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक सभी संक्रमित बिना लक्षण हैं. सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. 99.06 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं. रोजाना 6 से 7 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली व दूसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की दर 7.5 से लेकर 8.5 थी. मौजूदा समय में 8.2 फीसदी बच्चे संक्रमण की जद में हैं.

Related Articles

Back to top button