ज्ञानवापी मामले पर कल 3 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
नई दिल्ली: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी. हिन्दू पक्ष की तरफ से इस केस में और समय की मोहलत देने की मांग की गई थी. वहीं, ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को किसी तरह का आदेश न सुनाने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट से कल शुक्रवार को सुनवाई का अनुरोध किया. जबकि यूपी के वकील तुषार मेहता ने जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया. जस्टिस चंद्रचूड़- हम कल सुन सकते हैं, लेकिन कल पहले ही 50 मामले लगे हैं. मुझे अपने साथी जजों से बात करने दीजिए. इसके बाद कोर्ट ने कल मामले पर सुनवाई का फैसला लिया है.