प्रदेश में कोरोना के 79 नए मरीज मिले, 15 सौ से ज्यादा एक्टिव केस

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश के 60 जिलों में 15 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं, 15 जिले अभी कोरोना मुक्त हैं. रविवार सुबह प्रदेश में 79 नए संक्रमित मरीज मिले. बीते शनिवार को 278 नए मरीज मिले थे. बीते दिन 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. इसमें 278 केस मिले थे. इसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट हुए है. इस दौरान 200 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज हुए थे.

यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.

Related Articles

Back to top button