राष्ट्रपति और पीएम के आने से पहले परौंख पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश

कानपुर देहातमुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख पहुंचे हैं. तीन जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री परौंख आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी एक दिन पहले ही पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश अफसरों को दिए हैं.

सीएम योगी ने पुलिस विभाग व उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. पुलिस प्रशासन ने 3 जून को राष्ट्रपति की परौंख की सभा को लेकर पार्किंग एडवाइजरी के साथ रूट मैप भी जारी कर दिया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, दमकल समेत अन्य विभागों को अलर्ट पर रखा गया है.

कानपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतीष्ठान का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया. बता दें कि 3 जून को प्रधानमंत्री मोदी पहले लखनऊ पहुंचेंगे और उसके बाद परौंख जाएंगे.

Related Articles

Back to top button