सामना में भड़की शिवसेना, NCP नेता ने शाह से मांगी मोदी के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत
नई दिल्ली शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा गया है। शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है कि हनुमान चालीसा पर कोई पाबन्दी नहीं है। नवनीत राणा के इशारे पर पूरी बीजेपी नाच रही है। वहीं मुंबई की एनसीपी नेता फहमिदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मांगी है। वहीं अब हनुमान चालीसा विवाद में आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा गया है। सामना में लिखा गया कि, “नवनीत राणा के पीछे बीजेपी का कुंठित दिमाग है। नवनीत राणा के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी नाच रही है। राम के नाम का विरोध करने वाली महिला (नवनीत राणा) आज हनुमान चालीसा के मुद्दे पर हिंदुत्व का बीन बजा रही है। हनुमान चालीसा पर कोई पाबंदी नहीं है। मातोश्री पर ही हनुमान चालीसा के पाठ की जिद्द क्यों की जा रही है?”
एनसीपी नेता ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी: एनसीपी नेता फहमिदा हसन ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मांगी है। एनसीपी नेता ने पत्र के माध्यम से तंज कसते हुए लिखा है कि, “हनुमान चालीसा के साथ अन्य धर्मों के भी भक्तिमय जप करने की इजाजत दी जाए। ये मंत्र देश में बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और जीडीपी जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को हल करने में मदद करेंगे।”
महाराष्ट्र में AAP का हनुमान चालीसा दांव: वहीं महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। ट्विटर स्पेस पर AAP की मुंबई इकाई की ओर से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। इस हनुमान चालीसा पाठ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे , राज ठाकरे समेत अन्य नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है।
अब महाराष्ट्र विवाद दिल्ली पहुँच चूका है और बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केन्द्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेगा। Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमले के विरोध में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेगा। वहीं बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकता है।