सीएम योगी पहुंचे जौनपुर, सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा
जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवयीस दौरे पर जौनपुर पहुंचे. जहां उन्हें सपा छात्र नेता का विरोध झेलना पड़ा. सीएम योगी के फ्लीट को सपा छात्र नेता आशीष मुलायम ने काला झंडा दिखाया.
सीएम योगी जैसे ही मेडिकल कॉलेज से निकले वैसे ही सपा छात्र नेता आशीष मुलायम ने सीएम योगी के फ्लीट को काले झंडे दिखाए. आशीष मुलायम ने बताया कि सीएम योगी का हम इसलिए विरोध कर रहे हैं. क्योंकि यह मेडिकल कॉलेज सपा के कार्यकाल में प्रस्तावित हुआ था और सूची कार्यकाल में इसका कार्य आरंभ भी हुआ था, लेकिन यह सरकार (बीजेपी) इस मेडिकल कॉलेज का क्रेडिट लेने का प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवयीस दौरे पर जौनपुर पहुंचे हैं. जहां सीएम मेडिकल कॉलेज और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जनपद में 257 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. सीएम योगी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. अभी तक के प्रस्तावित कार्यक्रमों में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण शामिल है.
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है. पूर्वांचल विश्व यूनिवर्सिटी के एकलव्य स्टेडियम में बने हेलीपैड से लेकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक भारी पुलिस बल तैनात रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भवन और अन्य रूट पर भी नजर रखी जाएगी.