Lok Sabha Elections 2024 -लोकसभा चुनाव की अगले महीने संभावित अधिसूचना के बीच!
Lok Sabha Elections 2024 –भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टिया चुनावी समर में उतरने के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है,इसी बीच मीरजापुर में गठबंधन की सांसद /मंत्री अनुप्रिया पटेल का एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा, बिपच्छी पार्टियों ने भी कमर कस ली है, स्थानीय बनाम बाहरी के हवाओं के बीच!एक नये चेहरे की भी तलाश जोरो पर है!
Lok Sabha Elections 2024 -also read –Ayodhya Ram Mandir -रामभक्त ध्यान दें…अयोध्या में श्री राम लला के विग्रह का नाम अब होगा बालक राम
मीरजापुर मे अनुप्रिया के खिलाफ गठबंधन से सूत्रों की माने तो मीरजापुर के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल और पूर्व विधयाक लालतेश पति त्रिपाठी का नाम जोरो पर चल रहा! जिस तरह से 22जनवरी को अयोध्या मे श्रीराम भगवान की प्राड़प्रतिष्ठा हुई है और पूरा देश राममय हुआ है इससे विपच्छी कही ना कही हतोत्साहित है, इसलिए मीरजापुर मे भी एक मजबूत प्रत्याशी की तलाश जोरो पर चल रही है