Mirzapur S3 Release Date: पूछना नहीं, ढूंढना है- इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर S3 लेकिन एक ट्विस्ट के साथ
Mirzapur S3 Release Date: ‘मिर्जापुर’ के प्रशंसक क्राइम-ड्रामा फ्रैंचाइज़ी ‘मिर्जापुर 3’ की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार सीरीज़ की रिलीज़ डेट का खुलासा होने वाला है। अब प्राइम वीडियो ने नए अंदाज़ में ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज़ डेट का खुलासा किया है। इस बार भी उन्होंने ‘पंचायत’ सीरीज़ के नक्शेकदम पर चलते हुए ‘बूझो तो जाने’ का खेल खेला है।
प्राइम वीडियो ने सीरीज के तीसरे सीजन की प्रीमियर डेट का खुलासा करने के लिए एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें रिलीज डेट छिपी हुई है। कार्टून तस्वीर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, हर्षिता गौर और विजय वर्मा समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आप मिर्जापुर सीजन 3 वेब सीरीज तक पहुंचना नहीं चाहते, लेकिन इसे ढूंढना चाहते हैं, तो शुरू करें।’
Mirzapur S3 Release Date: ALSO READ-Dehradun- मैदानी इलाकों में अभी और सताएगी गर्मी, पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार
इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर 3
इस तस्वीर के बाद अब फैंस इस पहेली को सुलझाने में लग गए हैं। कई सितारों ने कमेंट करते हुए सीरीज की रिलीज डेट भी बताई। कुछ लोगों का कहना है कि सीरीज 5 जुलाई को आएगी, वहीं कई फैंस का कहना है कि सीरीज 7 जुलाई को रिलीज होगी। तस्वीर में जिस तरह से कई किरदार और चीजें हैं, उसे देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज डेट का अंदाजा लगा रहे हैं। तस्वीर में एक कार है, जिस पर ‘मिर्जापुर का राजा’ लिखा है और इसके साथ 5 और 7 नंबर भी लिखा है। हालांकि अब मेकर्स इस राज से पर्दा उठाने का इंतजार कर रहे हैं।