Dehradun- मैदानी इलाकों में अभी और सताएगी गर्मी, पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार

Dehradun- उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी एक बार फिर अपने तेवर दिखाने लगी है। जून के पहले हफ्ते में हुई बारिश के बाद अब तापमान फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।खासकर देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में पारा रिकार्ड तोड़ रहा है। अगले कुछ दिन गर्मी और बढ़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि देहरादून, हरिद्वार और उधामसिंह नगर में पारा 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Dehradun- UP Government’s flagship schemes: UP में अब तक MYSY, MMGRY के तहत 6,000 से अधिक युवा उद्यमों को दी गई मंजूरी, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों को दिया बढ़ावा

Related Articles

Back to top button